Friday, 26 June 2015

हर पल मैं यही गीत गाऊँ

हर पल मैं यही गीत गाऊँ ,
राधे कृष्ण का जाप लगाऊँ !
हर शब्द में हो राम का नाम ,
जब मैं ये जहाँ छोड़ जाऊँ !

Tuesday, 16 June 2015

मेरे बाद जमाने में मेरा यही निशा होगा ,

मेरे बाद जमाने में मेरा यही निशा होगा ,
दोस्तों के दिल में मेरा भी आशियाना होगा !

जमाना चाहे कितना ही बेदर्द हों ,
मरने के बाद सारा काफिला साथ होगा !

जीते जी जो हो न पाया वो मरने के बाद होगा ,
मेरे अपनों का साया आज मेरे साथ होगा !

जो कभी नफरत की नजर से देखते थे कभी ,
उनकी भी आँखो में आज आसूँ होगा !

जिसके प्यार को हम तरस गए ,
मरने के बाद उनका भी साथ होगा !

इस जहाँ में कही भी रहना सुखी रहना ,
हर बहती आँखों में यही पयाम होगा !

आखरी पल आखरी साथ होगा ,
जब निकले साँस लबो पर उनका नाम होगा !

मेरे बाद मेरा यही तराना होगा ,
मेरी यादें मेरी बाते और ये गजल होगा !