Friday, 31 August 2018

फसे हैं गीत कई । तुम आओ तो संगीत बन जाए ।।

फसे हैं गीत कई ।
तुम आओ तो संगीत बन जाए ।।

कुछ पल तेरा साथ हो ।
तो फिर एक नया गीत बन जाए ।।

तेरी हर अदा लिखूँ इस तरह शब्दों में ।
के एक नई गज़ल बन जाए ।।

हुस्न और कलम मिले कुछ इस तरह ।
के फिर एक नया इतिहास बन जाए ।।

No comments:

Post a Comment