जहाँ देखो वहाँ बस लूट हैं !
हर रिश्ता यहाँ झूठ हैं !!
चेहरे पर सभी के हैं एक चेहरे !
सबके यहाँ ग़लत रूट हैं !!
मन हैं काला जिसका जितना !
उसने चढ़ाए उतने ही अच्छे सूट हैं !!
क़दम हैं ग़लत जिसके जितने !
उतने ही अच्छे उसके पैरों में बूट हैं !!
सच्ची आवाज़ है दम तोड़ती !
कान में यहाँ सबके खूट हैं !!
No comments:
Post a Comment