Tuesday, 17 December 2019

हैं चंचल तितली रंग भरा शबाब का

बातें मधु जैसी
अंदाज खुश मिज़ाज़ सा
लगती हैं वो ऐसी
जैसे कोई फूल गुलाब का
चमक हैं सूरज जैसी
हैं चंचलता पवन सा
हुस्न हैं जादू भरा
जैसे कोई नशा शराब का
दबाकर दर्द दिल में
फिरती हैं दीवानों सी
हैं चंचल तितली
रंग भरा शबाब का

Copyright :-#ॐTiwari


No comments:

Post a Comment