हैं चंचल तितली रंग भरा शबाब का
बातें मधु जैसी
अंदाज खुश मिज़ाज़ सा
लगती हैं वो ऐसी
जैसे कोई फूल गुलाब का
चमक हैं सूरज जैसी
हैं चंचलता पवन सा
हुस्न हैं जादू भरा
जैसे कोई नशा शराब का
दबाकर दर्द दिल में
फिरती हैं दीवानों सी
हैं चंचल तितली
रंग भरा शबाब का
Copyright :-#ॐTiwari
No comments:
Post a Comment