झूठ की बाज़ार में सच की तलाश हो तो मेरे पास आना
जिस्म की दुकान पर रूह की तलाश हो तो मेरे पास आना
दिखावे की दुनिया में सच की पुकार हो तो मेरे पास आना
इस हाहाकार में हो शान्ति की ज़रूरत तो मेरे पास आना
अच्छी सूरत तो नहीं , पर अच्छा दिल रखता हुँ
दर्द का मुरीद हूँ , दर्द बाटना हो तो मेरे पास आना
नेक दिल इंसान हुँ , इज़्ज़त की डोर जनता हुँ
हो भरोसा तुमको मुझपर , तो मेरे पास आना
No comments:
Post a Comment