क्यूँ यही अक्सर होता हैं ,
हम किसी को चाहते हैं ,
उसे इसका एहसास नही ,
क्यूँ यही अक्सर होता हैं ,
अपना दिल जिस के लिए ,
इतना धड़कता हैं ,
वो किसी और पर मरता हैं ,
क्यूँ यही अक्सर होता हैं ,
प्यार की राह में अक्सर ,
सच्चा प्रेमी ही मरता हैं ,
क्यूँ यही अक्सर होता हैं ,
जिसे मिलती हैं मोहब्बत ,
उसे कद्र ही नही प्यार की ,
क्यूँ यही अक्सर होता हैं ,
हम जिसे चाहते हैं वो ,
अक्सर किसी और को चाहता है !
No comments:
Post a Comment