हम सब को अपना बनाकर ,
चले वो खुद बेगाना बनकर !
हँसते आँखों में आँसू छोड़कर ,
चले वो ये जग छोड़कर !
दिल में सबके प्यार जगाकर ,
चले वो हमारा आशियाना बसाकर !
प्यार मोहब्बत की हमे बाते सिखाकर ,
चले वो मोहब्बत की नई राह बसाकर !
भूले भटको को रास्ता दिखाकर ,
चले वो नई मंजिल बनाकर !
हमें अपने यादों में बसाकर ,
चले वो एक नया जहाँ बसाकर !
No comments:
Post a Comment