Thursday, 7 May 2015

मन में उठी जो ठंडी लहर वो प्यार हैं

मन में उठी जो ठंडी लहर वो प्यार हैं ,
जहा सम्भलन हो मुश्किल वो प्यार हैं ,
किसी के नाम का सिन्धुर वो प्यार हैं ,
किसी के नाम पूरी जिंदगानी लिखकर ,
खुद का पता भूलना वो प्यार हैं ,
उनका सिर्फ साथ रहना ,
ये एहसास होना वो प्यार हैं ,
किसी की याद में आँसू भी ,
निकलना हो मुश्किल वो प्यार हैं !

No comments:

Post a Comment