Saturday, 7 July 2018

समझना ना हम जनता को नादान चाहे जब सरकार हिला दूंगा

पल में बदल जाएगी ये कुर्सी
तुम बोलो मैं वो सरकार ला दूंगा

बस जागने की हैं देर
फिर देखो क्रांति का सैलाब ला दूंगा

सोया हुवा शेर हूँ जागा तो
भ्रष्ट नेताओं के लिए मौसम मैं खराब ला दूंगा
 
समझना ना हम जनता को नादान
चाहे जब सरकार हिला दूंगा

No comments:

Post a Comment