Wednesday, 16 March 2022

ये मोहब्बत भी ब्लॉक अनब्लॉक का खेल हैं…


ये मोहब्बत भी ब्लॉक अनब्लॉक का खेल हैं 

कोई पास तो कोई इसमें फेल हैं 

राज़ मोहब्बत का कोई जान न सके 

इसलिए कोई म्यूट तो कोई अनम्यूट हैं 

वाह रे वाह देखे तेरे सारे जलवे 

देकर लोगों को झाँसा बनता तु कितना क्यूट हैं

No comments:

Post a Comment