Monday, 31 January 2022

तेरा दर्द चाहिए



सुनो हमें तेरा प्यार नहीं , तेरा दर्द चाहिए !

जो रिश्ता कभी न टूटे ऐसा एक मर्ज़ चाहिए !!


तेरे आंसुओं में जी मर सकूँ !

बस मुझे ऐसा एक क़र्ज़ चाहिए !!


हक़ से जिसे मैं अपना कह सकूँ !

ऐसा एक फ़र्ज़ चाहिए !!

No comments:

Post a Comment