Wednesday, 10 August 2016

मैं सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम लिख दूँ !

ये सुनहरी सुबह वो मस्तानी शाम ,
आ तेरे नाम मैं ये अपना सारा जीवन लिख दूँ !

तु जो दे इजाज़त तो तुझपर कुछ लिख दूँ ,
ये धरती चाँद सितारे आ तेरे नाम लिख दूँ !

होंठ गुलाबी नैन शराबी ये तो सब लिखते हैं ,
आ मैं तेरे रूह पर कुछ लिख दूँ !

मैं शायर हूँ बस तेरे अश्को का ,
आ मैं तेरे हर आँसुओं के बूँद पर लिख दूँ !

जो दर्द हैं तेरे इस ग़ज़ल के नाम कर दे ' महेश ' ,
आ मेरे पास मैं सारी ख़ुशियाँ तेरे नाम लिख दूँ !

No comments:

Post a Comment