Monday, 8 August 2016

ना जाओ हमें छोड़कर के डर लगता हैं ,

ना जाओ हमें छोड़कर के डर लगता हैं ,
ना जाओ हमें छोड़कर के दिल मचलता हैं !
बिन आपके ये कैसी होगी दुनिया ,
ये सोचकर ही हमें जीने से डर लगता हैं !

हमारा कहेना मानलो ,
तुम ही हम लोगों की जान हो ,
तुम्हीं दोस्त तुम्हीं प्यार ,
तुम्हीं हमारी सब कुछ हो !

गर हुई हो हमसे कुछ ख़ता ,
तो हमको आज माफ़ करो !
हमसे यूँ न रूठो ' Jasmine  ' ,
हमको अपने साथ करो !
Aapka dost 

No comments:

Post a Comment