बिछड़ने के पहले मिलना भी ज़रूरी था ,
आँसू बहाने के पहले हँसना भी ज़रूरी था !
जैसे ज़रूरी हैं जीने के लिए खाना ,
वैसे ही जीने के लिए तेरा आना भी ज़रूरी था !
इस दुनिया के भीड़ में एक तेरा साथ भी ज़रूरी था ,
हाथ छूटने के पहले हाँथ थामना भी ज़रूरी था !
जैसे ज़रूरी हैं अंधेरे के लिए रोशनी ,
वैसे ही मुझे तेरा भी मिलना ज़रूरी था !
प्यार के पहले एक भ्रम भी होना ज़रूरी था ,
दिल में बसने के पहले दिल से निकलना भी ज़रूरी था!
जैसे ज़रूरी हैं जीने के लिए साँस लेना ,
वैसे ही मेरे जीवन में में तेरा भी आना ज़रूरी था !
No comments:
Post a Comment