वीर शिवाजी महाराणा प्रताप के परछाईं हैं ,
फूल नहीं हम शोलों की औलाद हैं !
डरते नहीं तलवारों गोलियों के बौछार से ,
हैं दम तो आज़मा ले युद्ध के मैदानो में !
हर गली गली में गूँज रहा यहीं नारा हैं ,
सुन ले पाकिस्तान ये कश्मीर हमारा हैं !
हम भारत माँ के दीवाने हैं सीना तान कर चलते हैं ,
हम हैं शेर तो तुम वो कुत्ते जो हर गली में घूमते हैं !
इंसान नहीं अंगार और फ़ौलाद हैं हम ,
छोड़ दे गीदड़ भक्ति देना हम शूर वीरों की औलाद हैं !
हम राम परशुराम ॐ का नाद हैं ,
सुन ले गद्दारे वतन पाकिस्तान , ये कश्मीर हमारा हैं !
No comments:
Post a Comment