Saturday, 19 May 2018

अजानों में गूँजे , भजन राम का मंदिर में गूँजे , नाम अल्लाह

अजानों में गूँजे , भजन राम का
मंदिर में गूँजे , नाम अल्लाह

सबके लबों पर हो नाम वाहेगुरु का
हर दिलों में बसे हो जीजस

आँख बंद करे तो दिखे तिरुपति 
आँख खोले तो मरियम

हर दिल मे , हो प्यार की मूरत 
न हो किसी से , किसी का बैर

मिटे फासला , ये जात पात का 
हो इस दुनिया मे बस हम ही हम

No comments:

Post a Comment