Sunday, 20 May 2018

फेसबुक पर ये लड़कियां , बड़ा कमाल करती हैं ।

पहले प्यार करती हैं , फिर ब्लॉक करती हैं ।
फेसबुक पर ये लड़कियां, बड़ा ही बवाल करती हैं ।।

प्यार का देकर झाँसा , पहले इकरार करती हैं ।
फिर ये धीरे धीरे दिल अपना , किसी और के नाम करती हैं ।।

छूप छूप कर इनबॉक्स में , किसी और से बात करती हैं ।
पूछो कौन हैं तो , साफ इंकार करती हैं ।।

सच्ची मोहब्बत समझकर फेसबुक पर न प्यार करना ।
"दोस्तों" ये लड़कियां तो सिर्फ हमसे टाइमपास करती हैं ।।

खेल कर दिल से , ये टाटा बाय बाय करती हैं ।
फेसबुक पर ये लड़कियां , बड़ा कमाल करती हैं ।।

No comments:

Post a Comment