कल रात बहोत देर तक ,
नींद टहल रही है मेरे आँगन में....
कल रात बहोत देर तक ,
नींद टहल रही है मेरे आँगन में....
वो तेरा मुस्कुराना ,
रूठ जाना आ रहा था जहन में....
हकीकत में नहीं तो ,
ख्वाबो को ही पनाह दे दें.........
आ मेरी जान आ ,
अब तो इस राही को मंज़िल देदे....
No comments:
Post a Comment