Sunday, 20 May 2018

आपकी सुंदर जोड़ी पर , चाँद सितारे भी जलने लगे ।

आपकी सुंदर जोड़ी पर ,
चाँद सितारे भी जलने लगे ।
बिन रौशनी के भी ,
उम्मीदों के दिये जलने लगे ।।

देख ये जोड़ी कुदरत के ,
आँखों मे ख्वाब पलने लगे ।
बिन बादल के मन मे उसके ,
जैसे बरसात होने लगे ।।

आपके सालगिराह पर ,
देता हूँ आप दोनों को बधाई ।
फले फुले खुशियों से भरा रहे ,
जीवन आपका करता हैं यहीं दुआ ये भाई ।।

No comments:

Post a Comment