Monday, 18 June 2018

होंठो पर नाम मेरा आया तो होगा ।।

हमसे बिछड़कर तुझे चैन तो आया होगा ।
होंठो पर तेरे अब मुस्कान तो आया होगा ।।

सोती होगी चैन से रातों को ।
सुबह मस्ती का बादल तो छाता होगा ।।

उड़ती होगी अब तू खुले आसमान में ।
खुशियों का चरम सीमा तो पाया होगा ।।

तोड़ कर मेरा दिल सनम ।
तेरे पलकों से शबनम तो बरस आया होगा ।।

तरसता होगा दिल तेरा ।
जख्म फिर उभर तो आया होगा ।।

जब जब छुवा होगा उसने तुम्हे ।
होंठो पर नाम मेरा आया तो होगा ।।

No comments:

Post a Comment