फिर नई राह होगी
फिर नई बात होगी
फिर नया होगा हमदम
फिर नई रात होगी
फिर नई कहानी होगी
फिर नया घाव होगा
फिर बाहों में होगा कोई और
फिर नया रास होगा
फिर वो हरजाई होगी
फिर प्यार नीलम होगा
फिर तड़पेगी सच्चाई
फिर कोई बर्बाद होगा
फिर सोचेंगे लम्बी रातों में
फिर दीवारों से बाते होंगी
जब आएगी याद तेरी
फिर तारों से बात होगी
No comments:
Post a Comment