तुझे दिल मे बसाकर तेरी पूजा करूँगा ।
मैं सारी उम्र तेरा इन्तज़ार करूँगा ।।
अपने प्यार को यूँही याद करूँगा ।
मैं इश्क में खुद को बर्बाद करूँगा
यूँही उम्र भर आहें भरूँगा ।
मैं सिर्फ तुझसे ही प्यार करूँगा।।
यूँहीं दिल से तुझे याद किया करूँगा ।
मैं तड़प तड़प कर तेरा नाम लिया करूँगा ।।
सारी उम्र तेरी पूजा करूँगा ।
मैं अब ना इश्क दूजा करूँगा ।।
हर जनम मीले तूं यहीं कामना करूँगा ।
मैं जन्मों जनम तुझसे ही प्यार करूँगा ।।
No comments:
Post a Comment