Monday, 18 June 2018

सच बताया तो वो मुकर गए । नज़रों से नजर वो फेर गए ।।

सच बताया तो वो मुकर गए ।
नज़रों से नजर वो फेर गए ।।

दिल से चाहा था जिसे वो साथ छोड़ गए ।
मेरी चाहतों का वो गला घोंट गए ।।

फासला बताकर उम्र का वो संग छोड़ गए ।
मोहब्बत को वो उम्र के तराजू में तोल गए ।।

दिल से दिल को वो यूँ जोड़ गए ।
उनसे दूर होकर भी हम उनमें रहे गए ।।

No comments:

Post a Comment