Monday, 18 June 2018

न जा मुझसे यू रूठकर , न जा यूँ दिल तोड़कर ।

न जा मुझसे यू रूठकर ,
न जा यूँ दिल तोड़कर ।
कहेता हूँ आज भरी महफ़िल में ,
चाहा हैं तुम्हे ही टूटकर ।।

रहना पास दिल से दिल जोड़कर ,
यूँ जाना ना मुह मोड़कर ।
माना हैं तुम्हे ही रब ,
जाना ना यूँ मुझे छोड़कर ।।

रह जाओ ना तुम मेरी होकर ,
खाये हैं हमने भी बहोत ठोकर ।
चाहूंगा न अब किसी और को ,
एक दिन पाऊंगा तुझे अपना सब कुछ खोकर ।।

No comments:

Post a Comment