Tuesday, 17 December 2019

हैं चंचल तितली रंग भरा शबाब का

बातें मधु जैसी
अंदाज खुश मिज़ाज़ सा
लगती हैं वो ऐसी
जैसे कोई फूल गुलाब का
चमक हैं सूरज जैसी
हैं चंचलता पवन सा
हुस्न हैं जादू भरा
जैसे कोई नशा शराब का
दबाकर दर्द दिल में
फिरती हैं दीवानों सी
हैं चंचल तितली
रंग भरा शबाब का

Copyright :-#ॐTiwari


Monday, 9 December 2019

Copy paste ki Logon Ko Itni Aadat pad gai hai Ki Koi Bhi Apne dimag per Jor dalna hi nahin Chahta Sab Ko Sab Kuch Saral tarike se chahie Baithe Baithe kaam ho jana chahie Are bhai dimag Per Thoda Jor daliye Isase aapka dimag bhi khul jaega Aur aapki Smaran Shakti bhi badh Jayegi Copyright :-#ॐTiwari


Copy paste ki Logon Ko Itni Aadat pad gai hai
Ki Koi Bhi Apne dimag per Jor dalna hi nahin Chahta
Sab Ko Sab Kuch Saral tarike se chahie
Baithe Baithe kaam ho jana chahie
Are bhai dimag  Per Thoda Jor daliye
Isase aapka dimag bhi khul jaega
Aur aapki Smaran Shakti bhi badh Jayegi
Copyright :-#ॐTiwari

Saturday, 7 December 2019

सच्चाई हैं रूह , बाकी सब ब्यर्थ बाजार

शक्ल सूरत पर मरने वालों
सुंदरता पर जज करने वालों
पैसे पर सब को तोलने वालो
हैसियत देखकर मरने वालों
आज हैं जो वो कल नहीं रहेगा
रूप रंग सब ढल जाएगा
नहीं रहेगा सदा अंधेरा
नहीं रहेगा ये सदा उजाला
रह जायेगी यारी दोस्ती
रह जायेगा कर्म तुम्हारा
मिट जायेगा ये शरीर
रह जायेगा ये रूह तुम्हारा
रूह की "यारी" यारी हैं
रूह का "प्यार" प्यार
सच्चाई हैं रूह
बाकी सब ब्यर्थ बाजार

Thursday, 5 December 2019

वो मेरी ही परछाई थी

कोई नहीं हमराही
नज़र हैं बस भरमाई
दूर दूर तक यादों का सागर
और साथ चली परछाई.........
कुछ दूर लोग साथ चले तो थे
लेकर हाथोँ में हाथ बढ़े तो थे
वख्त बदला लोग बदले
हिस्से मेरे जब तन्हाई आई थी
बचा एक यादों का बादल
और टूटी साथ चारपाई थी
घर भी था सुना सुना
जब सुनी उसकी कलाई थी
खुशियों का आंगन नहीं
आँसुओ की बरसात थी
मेरे साथ साथ चली
वो मेरी ही परछाई थी..........


Sunday, 1 December 2019

इस धरती पर अब वो समय आ गया हैं जब लोंगो को अपने #बेटों को संस्कार देना चाहिए उन्हें अच्छे और बुरे का ज्ञान देने चाहिए क्योंकि अब अज्ञानी #बेटियां नहीं बेटे हैं

इस धरती पर अब वो समय आ गया हैं
जब लोंगो को अपने #बेटों को संस्कार देना चाहिए
उन्हें अच्छे और बुरे का ज्ञान देने चाहिए
क्योंकि अब अज्ञानी #बेटियां नहीं बेटे हैं

Thursday, 28 November 2019

आकार यादों में




आकर यादों में ,  यूँ सताया न करों ।
ऐसे दिल का हाल ,  बताया न करों ।।

नहीं रहता होश फिर बाकी मुझमे ।
लगाकर चाँद माथे पर आया न करों ।।

दिल पर रहता नहीं काबू  मेरा ।
यूँ कमर अपनी लचकाया ना करों ।।

करवटों में ही गुजर जाती हैं रात ।
यूँ सज धज कर दिखाया ना करों ।।

ढूंढता हूँ तुझे न जाने कहाँ कहाँ ।
अपनी खुशबू हमे सुंघाया ना करों

मैं तो क्या लूट जाते हैं  ये दुनियाँ वाले भी ।
यूँ अपनी चमक , बिखराया ना करों ।।

#ॐTiwari

दे उन्हें भी कुछ सज़ा हे ऊपर वाले जो हैं दूसरों का दिल दुखाकर हँसने वाले

दे उन्हें भी कुछ सज़ा हे ऊपर वाले
जो हैं दूसरों का दिल दुखाकर हँसने वाले

नारी तू महान हैं

देखा हैं चुप चुप सिसकते हुवे
अरमानो को घर मे जलते हुवे
कई अरसे बीत गए उनके
होंठो पर हँसी खिलते हुवे

पेट की आग ने जला दिया
लोगों के ताने ने रुला दिया
पिलाती रही जिस जिस को प्यार के घुट
उन्हीं ने आँसू पिला दिया

सहती रही सब कुछ हँस कर
नहीं कहा उसने कभी बस कर
समझा ही नहीं कभी उसको किसीने
रख दिया उसको बस मसलकर

कब उसको जीवन का नया अध्याय मिलेगा
एक नया प्यार का पर्याय मिलेगा
नारी तू महान हैं ,
न जाने कब तुझको यहाँ न्याय मिलेगा 

Tuesday, 26 November 2019

तकलीफ तो सबको हैं पर जो खुद की तकलीफ भूलकर दुसरो को मदत करे वही सच्चा इंसान हैं

तकलीफ तो सबको हैं
पर जो खुद की तकलीफ भूलकर
दुसरो को मदत करे
वही सच्चा इंसान हैं


Sunday, 24 November 2019

अब संसार मे इतना किल्लत क्यो हैं

अब संसार मे इतना किल्लत क्यो हैं
बड़ो का हो रहा जिल्लत क्यों हैं
जाना हैं जब  सब को वही
फिर लोगों का बुरा  ख़सलत क्यो हैं

लोगों में इतनी नफरत क्यों हैं
भरी इतनी ग़फ़लत क्यो हैं
क्यों हैं सब जुदा जुदा
कोई तो बताए ये इल्लत क्यों हैं

घर घर मे आज अदालत क्यों हैं
नियत आज सबकी गलत क्यो हैं
ए ख़ुदा अब तू ही समझा
फैला इतना जहालत क्यों हैं

Saturday, 23 November 2019

एकटं एकटं राहून


एकटं एकटं राहून
काय  मिळवल्स
आठवण माझी
काढतच राहिल्स

ते तुझ लाजण  , ते तुझ रुसणं
आठवण आहे का ति गोष्ट प्रेमाची
एका हट्ट साठी ते मला सोडन तुझ
आठवत का तुला ते रड़न माझ 

माझ्यासी लांब गेलिस
या मनातन कुठ गेलिस
स्वप्न एक सुंदर दाखवून
तू नात तोडून गेलिस


Thursday, 14 November 2019

हर नज़र को एक नज़र चाहिए

हर नज़र को एक नज़र........

हर नज़र को एक नज़र चाहिए
हर दिल को एक धड़कन
हम भी दिल लेकर आये हैं
हमे भी एक दिलदार चाहिए

 हर नज़र को एक नज़र........

हर रूह को एक ज़िस्म चाहिए
हर ज़िस्म को एक पारखी निगाह
हम भी फरमान लेकर आये हैं
हमे भी एक निगाह चाहिए

हर नज़र को एक नज़र........

हर प्यार को एक प्यार चाहिए
हर भटके को एक राह
हम भी अरमान लेकर आये हैं
हमे भी एक राह चाहिए

हर नज़र को एक नज़र........

वो यादों का ढेरा न तेरा न मेरा दिल से दिलों का मेला हाय वो बचपन सुनहरा

वो यादों का ढेरा
न तेरा न मेरा
दिल से दिलों का मेला
हाय वो बचपन सुनहरा

न धर्म का चोला
सभी को अपना बोला
पाया खुद को दूसरों के घर
जब जब बचपन ने आँख खोला

न था किसी से किसी का बैर
अपना हो जाता जो भी था गैर
पल में रूठना पल में मानना
करते हम सभी का खैर

वो बचपन आज भी याद आता हैं
सोचकर आँख भर आता हैं
वो मासूम सी हँसी वो मासूस सी बातें
ज़िन्दगी के भागदौड़ में न जाने कब बचपन गुज़र जाता हैं

Friday, 1 November 2019

अपना ही कोई अपना होने से मुकरने लगा हैं

मौसम बेवफाई का फिज़ाओ में घुलने लगा हैं ।
टूटकर डाली से पत्ता बिछड़ने लगा हैं ।।

सच्चाई की यहाँ कोई मूरत नहीं ।
सब के दिलों में एक झूठ पलने लगा हैं ।।

यहाँ किसी को किसी की कद्र नहीं ।
सब के मन मे पाप पनपने लगा हैं ।।

चला हैं ऐसा चलन प्यार का ।
की कोई कहीं और संवरने लगा हैं ।।

संभाले भी कोई किसी तरह खुद को ।
अपना ही कोई अपना होने से मुकरने लगा हैं ।।

Tuesday, 29 October 2019

फिजाओं में फैला इतना ज़हर क्यों हैं

धुवा धुवा सा अब ये जीवन क्यों हैं
डरा डरा सा अब ये दिल क्यों हैं

कौन हैं जो बिछड़ने लगा हैं
खामोश ये इतना मन क्यों हैं

 न चैन हैं न करार हैं
ये मौसम इतना बेक़रार क्यों हैं

न चलती हैं हवाएं न लहराते हैं पत्ते
फिजाओं में फैला इतना ज़हर क्यों हैं

Sunday, 27 October 2019

देहरी पर रक्खा दिप तुम्हे पुकारे हैं । ये सीमाएं देश की बस तेरे सहारे हैं ।।

देहरी पर रक्खा दिप तुम्हे पुकारे हैं ।
ये सीमाएं देश की बस तेरे सहारे हैं ।।

ये दीपावली देश के उन शूरवीरों के नाम जो हम सब और भारत माता के सुरक्षा के लिए  कुर्बान हो जाते हैं 
#Happy_Diwali_To_All
🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

Friday, 18 October 2019

बसाया हैं दिल मे सब से छुपाकर । आया हैं मज़ा तेरे इश्क़ में नहाकर ।।

बसाया हैं दिल मे सब से छुपाकर ।
आया हैं मज़ा तेरे इश्क़ में नहाकर ।।

प्यार का शरीर की भूख से नहीं आत्मा से वास्ता हैं ♦️प्यार सुकून पाने का और दर्द भगाने का रास्ता हैं ♦️प्यार दो आत्मा का एक संगीत है! ♦️प्यार कोई श्राप नहीं ईश्वर का वरदान है! Copyright :- #ॐTiwari

♦️प्यार का शरीर की भूख से नहीं आत्मा से वास्ता हैं
♦️प्यार सुकून पाने का और दर्द भगाने का रास्ता हैं
♦️प्यार दो आत्मा का एक संगीत है!
♦️प्यार कोई श्राप नहीं ईश्वर का वरदान है!

Monday, 14 October 2019

कोई न आएगा काम तेरे , यहाँ सब बराती हैं

दुनिया फ़रेब , लोग विश्वास घाती हैं !
चेहरे पर मासूमियत , अंदर से करामाती हैं ।।

संभलकर चलना , दुनियां की राहों में ।
टांग खीचने वाले , सारे घराती हैं ।।

मीठा बोलकर , लूट लेंगे ।
कोई न आएगा काम तेरे  , यहाँ सब बराती हैं ।।


Thursday, 5 September 2019

ज़िंदगी के हर मोड़ पर कोई न कोई कुछ न कुछ सीखा जाता हैं ज़िंदगी के हर उस शख्श को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ज़िंदगी के हर मोड़ पर
कोई न कोई कुछ न कुछ सीखा जाता हैं
ज़िंदगी के हर उस शख्श को
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Monday, 2 September 2019

Monday, 26 August 2019

आदमी घर कितना ही महँगा क्यों न बनवाले पर वो घर घर एक औरत से ही बनता हैं

आदमी घर कितना ही महँगा क्यों न बनवाले
पर वो घर घर एक औरत से ही बनता हैं

घर , घर औरत से बनता हैं उन्हीं के आँचल में ये जीवन पलता हैं कुदरत भी उन्हें कहती हैं जननी उन्हीं से ये सारा संसार चलता हैं

घर , घर औरत से बनता हैं
उन्हीं के आँचल में ये जीवन पलता हैं
कुदरत भी उन्हें कहती हैं जननी
उन्हीं से ये सारा संसार चलता हैं

Thursday, 22 August 2019

सुना हैं हम सब से मिलने माखन चोर श्री कृष्ण आ रहे हैं चलो करे स्वावत आरती हम सब के पालनहार आ रहे हैं

सुना हैं हम सब से मिलने
माखन चोर श्री कृष्ण आ रहे हैं
चलो करे स्वावत आरती
हम सब के पालनहार आ रहे हैं



Wednesday, 14 August 2019

बहनो की हम हर बात याद रखेंगे !
रहे ख़ुश बहना ये खुदा के सामने फ़रियाद रखेंगे !!
ॐTiwari

Time spent with the right person feels like a vacation from the world....

Time spent with the right person
feels like a vacation from the world....

Saturday, 20 July 2019

वक़्त की डोर से आवाज देता हैं कोई छुप छुप कर अपना भी नाम लेता हैं कोई

वक़्त की डोर से , आवाज देता हैं कोई ।
छुप छुप कर , अपना भी नाम लेता हैं कोई ।।

सिसकता हैं कोई , बिलखता हैं कोई ।
अपने भी सलाम पर ,  मरता हैं कोई ।।

सम्भलकर सम्भलकर , दिल मे आता हैं कोई ।
सपना किसी और का , मिलता हैं कोई ।।

सताता हैं कोई , मनाता हैं कोई ।
रहे रहे कर दिल को,  जलाता हैं कोई ।

 पिता हैं कोई , बहकता हैं कोई ।
अपने भी कलम पर , मरता हैं कोई ।।

Tuesday, 16 July 2019

प्यार हैं इकरार हैं इज़हार हैं कहेता हूँ सरे आम तुही मेरी जाने बाहर हैं

प्यार हैं इकरार हैं इज़हार हैं
कहेता हूँ सरे आम तुही मेरी जाने बाहर हैं

Monday, 15 July 2019

नास्तिक से आस्तिक बनाते हैं गुरु । आत्मा से परमात्मा को मिलाते हैं गुरु ।।

नास्तिक से आस्तिक बनाते हैं गुरु ।
आत्मा से परमात्मा को मिलाते हैं गुरु ।।

श्रेष्ठ गुरु वही.....! जो उम्र से नहीं ज्ञान से बड़ा हो...!!

श्रेष्ठ गुरु वही.....!
जो उम्र से नहीं ज्ञान से बड़ा हो...!!

Monday, 1 July 2019

अब तो बस जर्रे जर्रे से यहीं खबर आती हैं । गर चढ़ जाए गुरुर , तो मंज़िल कहा नज़र आती हैं ।।

अब तो बस जर्रे जर्रे से यहीं खबर आती हैं ।
गर चढ़ जाए गुरुर , तो मंज़िल कहा नज़र आती हैं ।।

Wednesday, 26 June 2019

नारी बचे भी तो किससे ! नियत में सब के यहाँ खोट हैं !! लुटेरे घूमते खुले आम ! क्यों की , अब सब का खुदा नोट हैं !!

नारी बचे भी तो किससे !
नियत में सब के यहाँ खोट हैं !!
लुटेरे घूमते खुले आम !
क्यों की , अब सब का खुदा नोट हैं !!

Monday, 24 June 2019

भेद भाव न कर तू , यहाँ जात पात का । मुस्कुराकर दो जवाब , यहाँ हर बात का ।।

भेद भाव न कर तू  ,  यहाँ जात पात का ।
मुस्कुराकर दो जवाब ,  यहाँ हर बात का ।।

कान में यहाँ सबके खूट हैं

जहाँ देखो वहाँ बस लूट हैं !
हर रिश्ता यहाँ झूठ हैं !!

चेहरे पर सभी के हैं एक चेहरे !
सबके यहाँ ग़लत रूट हैं !!

मन हैं काला जिसका जितना !
उसने चढ़ाए उतने ही अच्छे सूट हैं !!

क़दम हैं ग़लत जिसके जितने !
उतने ही अच्छे उसके पैरों में बूट हैं !!

सच्ची आवाज़ है दम तोड़ती !
कान में यहाँ सबके खूट हैं !!


Friday, 21 June 2019

लाइक कमेंट के भूखे सब यहां रचते रिश्तों का ढोंग हैं चेहरे पर एक चेहरा चढ़ाए रचते रोज नया एक सोंग हैं

लाइक कमेंट के भूखे सब 
यहां रचते रिश्तों का ढोंग हैं 
चेहरे पर एक चेहरा चढ़ाए 
रचते रोज नया एक सोंग हैं 

Thursday, 6 June 2019

देना न आवाज मैं सफर मे हूं । जिंदगी से दूर मैं कही कबर मे हूं ।।

देना न आवाज मैं सफर मे हूं ।
जिंदगी से दूर मैं कही कबर मे हूं ।।

Tuesday, 4 June 2019

एक धुँध में चलते चलों , हर राह से गुज़रते चलों ! जीवन का मोह न कर , रोज़ इतिहास नया रचते चलों !!

एक धुँध में चलते चलों ,
हर राह से गुज़रते चलों !
जीवन का मोह न कर ,
रोज़ इतिहास नया रचते चलों !!

Monday, 3 June 2019

दिल में बसाकर तुझे , आँधियों से टकराता चला हूँ ! ये मत सोचना कभी , तुझे भुलाता चला हूँ !!

दिल में बसाकर तुझे , आँधियों से टकराता चला हूँ !
ये मत सोचना कभी , तुझे भुलाता चला हूँ !!



Friday, 31 May 2019

दिल में जगाकर एक ख़्वाब चलता चला हूँ ! उनके दिए हर घाव पर मैं बस मुस्कुराता चला हूँ !!

दिल में जगाकर एक ख़्वाब चलता चला हूँ !
उनके दिए हर घाव पर मैं बस मुस्कुराता चला हूँ !!


Saturday, 18 May 2019

सफ़र ज़िंदगी का गुज़ारूँ कैसे , मैं उसको सवारूँ कैसे ! जो देख कर भी अनदेखा कर दे , मैं उसको पुकारूँ कैसे !!

सफ़र ज़िंदगी का गुज़ारूँ कैसे ,
मैं उसको सवारूँ कैसे !
जो देख कर भी अनदेखा कर दे ,
मैं उसको पुकारूँ कैसे !! 

Friday, 17 May 2019

वो चाँद मुझसे बहोत शरमाती हैं

मेरे आते ही छुप जाती हैं !
वो चाँद मुझसे बहोत शरमाती हैं !!

फिरती हैं चंचल हवाओं सी !
वो चाँद हमें बहोत भरमाती हैं !!

लहू बनकर छा जाती हैं नस नस में !!
वो चाँद मेरा ज़रा करामाती हैं !!

मोहब्बत की दुनिया में महबूब साथ हो ! सफ़र जैसा भी हो सनम का हँथो में हाथ हो !!

मोहब्बत की दुनिया में महबूब साथ हो !
सफ़र जैसा भी हो सनम का हँथो में हाथ हो !!

तुम्हें पा कर पाया मैंने सुख संसार का , तुम्हीं सहारा तुम्हीं मेरी मंज़िल प्यार का ! छोड़ न देना कही साथ माँ , ये भक्त प्यासा हैं बस तुम्हारे दुलार का !!

तुम्हें पा कर पाया मैंने सुख संसार का ,
तुम्हीं सहारा तुम्हीं मेरी मंज़िल प्यार का !
छोड़ देना कही साथ माँ ,
ये भक्त प्यासा हैं बस तुम्हारे दुलार का !!

जब जब तेरे नैना , हमे बुलाते हैं । तेरे प्यार के जाल में , हम फसे चले आते हैं !

जब जब तेरे नैना , हमे बुलाते हैं ।
तेरे प्यार के जाल में ,  हम फसे चले आते हैं !

Tuesday, 14 May 2019

रिश्तों से रिश्तों को मिलाती हैं घर को घर ये बनाती हैं दबाकर ख़ुद की ख़ुशी , लिए होंठो पर मुस्कान इसलिए नारी सदा महान कहलाती हैं

रिश्तों से रिश्तों को मिलाती हैं
घर को घर ये बनाती हैं 
दबाकर ख़ुद की ख़ुशी , लिए होंठो पर मुस्कान 
इसलिए नारी सदा महान कहलाती हैं 

जीवन उतार चढ़ाव से भरा हैं आप इसकी आदत बना ले

जीवन उतार चढ़ाव से भरा हैं
आप इसकी आदत बना ले



Friday, 10 May 2019

आपकी और आपके देश की तरक़्क़ी आपके हाथों में हैं जिसे भी चुने सोच समझकर

आपकी और आपके देश की 
तरक़्क़ी आपके हाथों में हैं
जिसे भी चुने सोच समझकर 

शोहरत और दौलत से भी बड़ा ग़रीब और लाचारों की दुआ हैं अगर ये पा लिया तो समझो आपने सब कुछ पा लिया

शोहरत और दौलत से भी बड़ा 
ग़रीब और लाचारों की दुआ हैं 
अगर ये पा लिया तो समझो 
आपने सब कुछ पा लिया 




आप अपना वोट ज़रूर दे पर सोच समझकर आपका एक वोट देश को ग़द्दारों से बचा सकता हैं

आप अपना वोट ज़रूर दे पर सोच समझकर
आपका एक वोट देश को ग़द्दारों से बचा सकता हैं 


चेहरे से सुंदर व्यक्ति ज़रूरी नहीं अंदर से भी सुंदर हो

चेहरे से सुंदर व्यक्ति 
ज़रूरी नहीं अंदर से भी सुंदर हो 


आना जाना ज़िंदगी की रीत हैं ! अमर वहीं जिसका सबके दिलों पे जीत हैं !!

आना जाना ज़िंदगी की रीत हैं !
अमर वहीं जिसका सबके दिलों पे जीत हैं !!