Monday, 6 May 2019

बस तू और तेरी मुस्कान चाहिए

साथ तुझसा एक हमसफ़र चाहिए !

बस तू और तेरी मुस्कान चाहिए !!


हाथों में हाथ लिए बलखाती वो कमर चाहिए !!

जीने के लिए तेरे होंठो का रसपान चाहिए !


हो जहाँ तेरा साथ ऐसा एक डगर चाहिए !

तेरे साथ मुझे एक रास्ता अंजान चाहिए !!


जहाँ हो बस्ती प्यार की ऐसा एक नगर चाहिए !

मुझे तेरे क़दमों की पहचान चाहिए !!

No comments:

Post a Comment