Monday, 6 May 2019

यूँ दिल की बातों को तू छुपाया ना कर

अपनी चाहतों को , यूँ ज़ाया कर !

बनकर पहेली यूँ आया कर !!


 जीवन मिलता नहीं फिर , इसे यूँही ज़ाया ना कर !

अपनी ख़ुशी के लिए किसी का दिल दुखाया ना कर !!


हैं जो साथ ये लम्हा , इसे तू ज़ाया ना कर !

कह दे दिल की बात यूँ होंठ सिलाया ना कर !!


वक़्त फिर लौट आता नहीं ‘’ओमकर’’ !

यूँ दिल की बातों को तू छुपाया ना कर !!

No comments:

Post a Comment