Thursday, 9 May 2019

तुम ही ग़ज़ल मेरी तुम ही मेरी जाने बहार

तुम ही रोशनी मेरी
तुम ही मेरी पूरी कायनात

तुम ही रूह मेरी 
तुम ही मेरी जीने की आस

तुम ही हक़ीक़त मेरी 
तुम ही मेरा ख़याल

तुम ही ताक़त मेरी 
तुम ही मेरी सरकार 

तुम ही धड़कन मेरी 
तुम ही मेरी साँस

तुम ही लहुँ मेरी 
तुम ही मेरी आग 

तुम ही ज़रूरत मेरी
तुम ही मेरी प्यास

तुम ही नशा मेरी 
तुम ही मेरी होशोहवास

तुम ही क़लम मेरी 
तुम ही मेरी किताब

तुम ही ग़ज़ल मेरी 
तुम ही मेरी जाने बहार 

No comments:

Post a Comment