Monday, 6 May 2019

हर सवालों का तेरी आँखों में एक जवाब होता हैं

तेरी आँखो में सदा एक ख़ुमार होता हैं !

हर सवालों का तेरी आँखों में एक जवाब होता हैं !!


मेरी आँखो में तेरा ही शुमार होता हैं !

देखने को तुझे ये नयन बेक़रार होता हैं !!


अंधेरे में एक जुगनू सा होता हैं !

तेरी आँखो से रोशन मेरा जहाँ होता हैं !!


मस्त मौसम सा मल्हार होता हैं !

तेरी आँखो में एक सैलाब होता हैं !!


क़रार में भी बेक़रार होता हैं !

तेरी आँखो का नशा दिल के आर पार होता हैं !!

No comments:

Post a Comment