ये रात बीतने वाली हैं ,
नई सुबह आने वाली हैं !
उठ खड़ा होजा तनकर फिर ,
तेरी किस्मत चमकने वाली हैं !
भुलकर गीले शिकवे को ,
फिर नई राह तलाशनी होगी !
ये अंत नही जिंदगी का तेरे ,
फिर एक नई उमंग जगानी होगी !
लड़खड़ाते क़दमो को ,
आज सहारा मिल जाएगा !
हर राह में एक वफादार मिल जाएगा ,
इतना बेदर्द नही ये जमाना !
इस अँधियारे में तुझे भी ,
एक दीपक प्यार का जला मिल जाएगा !
No comments:
Post a Comment