तेरी चाहत में मैं हुआ दिवाना ,
अब उस चाहत की वफ़ा ढूंढता हूँ !
तेरी बाँहों में हमने जो लम्हें गुजारे ,
उन लम्हों में तेरा वजूद ढूंढता हूँ !
तेरे होंठो का रस वो मस्त ,
बदन की खुशबू मैं अब तक ढूंढता हूँ !
तेरे संग बिताए जो रातें हमने ,
मैं अब तक रातो को तेरा निशा ढूंढता हूँ !
सुना हैं तेरी हुस्न गजल बन गई हैं ,
उन गजलों की मैं अब महफ़िल ढूंढता हूँ !
No comments:
Post a Comment