मेरा मुकद्दर भी तुम हो ,
मेरा जाने बहार भी तुम हो !
मेरी इस जिंदगी का ,
मेरा हमराज भी तुम हो !
कैसे मैं तुझको भूल जाऊँ ,
इस दिल की धड़कन तुम हो !
तुम्हीं ज़मी तुम्हीं आसमान ,
तुम्हीं मेरे सरताज़ हो !
मेरे इस अँधियारे जीवन का ,
बस तुम ही उजियारा हो !
तुम्हीं हमनवां तुम्हीं सनम ,
मेरे हर सवाल का तुम्हीं जवाब हो !
No comments:
Post a Comment