तू मिला तो मैं खिल गई ,
तेरे प्यार में मैं सवर गई !
बेरंग सी थी ये जिंदगी ,
तेरे आने से मैं रंगीन हुई !
थी रात इस जिंदगी में ,
तेरे आने से सुबह हुई !
मुझको न खबर थी मेरी ,
तेरे आने से खुद की खबर हुई !
तेरी पनाह में अब रहेना हैं ,
तेरी बाँहों में सुबह से शाम हुई !
तुझसे ही हैं मेरी अब जिंदगी ,
बिन तेरे इस जिंदगी की रात हुई !
No comments:
Post a Comment