Wednesday, 7 October 2015

दिल में आन पड़े हो , अब नैनं में आने दो !

दिल में आन पड़े हो ,

अब नैनं में आने दो !

मेरा प्यार तो सच्चा हैं ,

अपने धड़कन में सामने दो !

न छेड़ो अभी मोहे पिया ,

अभी प्रियतम रहेने दो !

अभी तो बाली उमर हैं मेरी ,

अभी तो पवित्र रहेने दो !

न करो यू जल्दी पिया ,

अभी शादी तो होने दो !

हम तो हैं तोरी दासी ,

मिलन की बेला आने दो !

अभी तो हैं हम कच्चे फूल ,

हमे थोड़ा खिलने तो दो !

अभी न फूल बनाओ पिया ,

अभी कली ही रहेने दो !

No comments:

Post a Comment