अदाएं तो इस दुनिया में लाखों हैं पर ,
जो अदा तुझमें हैं वो और किसी में नहीं !
जीता हूँ तेरी मुस्कान देखकर ,
तेरी ये मुस्कान किसी और में नहीं !
जो देख ले एक बार नज़र भर के तुझे ,
फिर उसे किसी और को देखने की ज़रूरत नहीं !
कोयल सी आवाज़ हैं हिरणी सी चाल तेरी ,
जो तुझमें बात हैं वो किसी और में बात नहीं !
मुझसे तुम तुमसे मैं अन्नजान सही ,
पर मेरी क़लम से तू अन्नजान तो नहीं !
No comments:
Post a Comment