सारे जहान में सबसे आगे ,
हिंदुस्तान का नाम हो जाए !
हम रक्खे कदम जहा ,
वो अपने नाम हो जाए !
हिन्दू मुस्लिम सब भाई भाई ,
मुझमे तू तुझमे मैं नज़र आ जाए !
तुम मनाओ गणेश चतुर्थी नवरात्री ,
और हम ईद मोहर्रम मनाए !
बस मेरी यही छोटी सी हैं आरजू ,
हेर फेर का ये फंडा सरे आम हो जाए !
हर मुस्लिम बने भगतसिंह ,
हर हिन्दू आज अब्दुल कलाम बन जाए !
No comments:
Post a Comment