इस जिंदगी की शाम अभी बाकि हैं ,
मैं मेरी कलम और ये हिन्दी बाकि हैं !
अपनी इस भाष पर गर्व कर लेता हू ,
क्यों की हिन्दी भाषा में जान अभी बाकि हैं !
हाय ये विलायती फ़ैशन ये अर्द्ध नग्न कपड़े ,
अभी तो हिन्दी में हर संस्कार बाकि हैं !
कर लो इंगलिश में चाहे जितना गिटपिट ,
अभी तो हिन्दी की हर साज़ बाकि हैं !
ए बी सी डी से जेड तक रहे जाओगे ,
हिन्दी की अभी पूरी मिसाल बाकि हैं !
No comments:
Post a Comment