Tuesday, 1 September 2015

बहेनो की लाज सदा रहे

बहेनो की लाज सदा रहे ,

उनका जग में सम्मान रहे !

नजरों में सबके ,

बहेन बेटी का सम्मान रहे !

सब देंखे उन्हें प्यार से ,

कोई न उनसे नाराज रहे !

जहा भी जाए फूल खिलाए ,

काँटों भरा न उनका संसार रहे !

गम के बादल उनसे दूर रहे ,

सदा खुशियों भरा राह मिले !

नफरत की निगाह से दूर हो ,

सदा सुखी उनका संसार रहे !

No comments:

Post a Comment