जब आए तुझे ख़याल मेरा ,
आँसू यू ना बहा देना !
तुझमें हैं परछाई मेरी ,
आईने में देख थोड़ा मुस्कुरा देना !
तेरी हर बेवफाई को हम फिर भुला देंगे ,
बस थोड़ा सा तुम शर्मा देना !
भुला देंगे फिर गीले शिकवे ,
बस जरा अपनी पलकें तुम झुका लेना !
No comments:
Post a Comment