हो रही हैं देर पिया मोहे अब घर जाने दे ,
ढल रही ये शाम मोहे अब घर जाने दे !
हो गई रात मोहे अब घर जाने दे ,
जाग रहें अरमान मोहे अब घर जाने दे !
छोड़ो ये बाँहों का हार मोहे अब घर जाने दे ,
तड़प रही हुँ आज मोहे अब घर जाने दे !
तड़पाए ये रात मोहे अब घर जाने दे ,
बहेक रहे ये क़दम मोहे अब घर जाने दे !
हो न जाए कुछ मोहे अब घर जाने दे ,
बाली हैं उमर मोहे अब घर जाने दे !
No comments:
Post a Comment