इस धरती पर जन्म मिला
तब माँ का गोद मिला
एक पावन रिश्ता
बड़ा ही अनमोल मिला
वो माँ का प्यार मिला
वो माँ का दुलार मिला
मेरी हर मार पर उनके
चेहरे पर मुस्कान मिला
नन्हा सा था मै पर
माँ का बड़ा ही दुलारा था
मेरे हर ग़लतियों पर
बस मेरी माँ ने मुझे सवारा था
कभी जो राह में डगमगाता
मेरी माँ को खड़ा साथ पाता
बन कर वो मेरी परछाईं
सदा ही उनको साथ पाता
कभी जो थक्कर मै
कही जो थोड़ा बैठ जाता
बन कर ठंडी छांव
उनके ही आँचल का साथ मिला
माँ के साये मे पल कर बड़ा हुवा
एक गोरी से मेरा ब्याह हुवा
उससे मुझको प्यार हुआ
पड़ कर उसके चक्कर में
न जाने कब माँ से मै दूर हुवा
माँ का प्यार तो वहीं हैं
बस अपना प्यार बदल गया
उम्र के इस पड़ाव पर
जब माँ को ज़रूरत थी मेरी
तब मैं उसको भूल गया
फँसकर एक गोरी के पीछे
सच में मैं अपने भगवान को भूल गया
पर फिर भी मैं माँ को सदा
अपने साथ पाता हू
वक़्त के साथ मैं अपना फ़र्ज़ भूल गया
पर माँ का प्यार आज भी वहीं हैं
मैं अब बहोत पछताता हू
उस माँ रूप देवी को
अब मैं सादा पूजता हू
उस खुदा को अब तक न देखा
पर सोच ता हू गर खुदा है इस धरती पर तो
यहीं अपने माँ बाप हैं
इसलिए कहेता हू
पत्थर को न पूज
पूजना ही है तो
अपने माँ बाप को पूज
Tuesday, 22 September 2015
माँ की ममता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment