चुपके से दिल में उतर जाया करो ,
ना हमे तूम इतना तड़पाया करो !
हम तो यूँही पिघल जाएंगे ,
अपनी साँसों से हमे यूँ ना पिघलाया करो !
जब प्यास जगे आजाया करो ,
ना तुम तनिक शर्माया करो !
हम तो समुंदर हैं प्यार के ,
जी चाहे उतना प्यार लुटाया करो
यूँ बातो में ना उलझाया करो ,
जो दिल में आए कर जाया करो !
हम तो राही हैं प्यार के ,
यूँ बाहों में लेकर हमे तरसाया ना करो !
No comments:
Post a Comment