आसमान से आई है ,
सपने सुहाने लाई है ,
बनके ख़ुशियाँ मेरा ,
मेरे जीवन में आई है ,
प्यार की सौग़ात है ,
ख़ुशियों की बरसात है ,
बनकर प्यार मेरा ,
मेरे जिंदगानी में वो आई है ,
पानी सा रूप है उसका ,
कोमल सी काया है ,
जिस रूप में देखलो ,
उसी रूप में ढल जाती है ,
वही मेरा सबेरा हैं ,
वही मेरी रात हैं ,
मेरे इस तन मन में ,
मेरी धड़कन बन कर समाई है !
No comments:
Post a Comment