Wednesday, 2 September 2015

वो बेवफा हैं तो क्या हुआ यहा कौन वफादार है

वो बेवफा हैं तो क्या हुआ ,

यहा कौन वफादार है !

जो देखो वो आज ,

बना साहूकार हैं !

बिन पैसे शिक्षा नही ,

पैसा नही तो प्यार नही !

इस मतलबी दुनिया में ,

कोई भी रिश्ता सच्चा नही !

तेरी जान निकलते ही ,

ये श्मशान तुझे पहोचा देंगे !

दो आँसू बहाकर ,

ये लोग तुझे जला देंगे !

मिटाकर तेरी हस्ती को ,

ये तुझे भुला देंगे !

तेरी दौलत को लूटकर कर ,

ये मौज मनाएंगे !

No comments:

Post a Comment