Monday, 14 September 2015

आज का सत्य

एक व्यक्ति ने भगवान से पूछा :~
     
       तुझे मैं कैसे रिझाऊँ

       कोई ऐसी वस्तु नही

    जिसे मैं तुझ पर चढ़ाऊँ

    भगवान ने उत्तर दिया :~

संसार की हर वस्तु तुझे मैंने दी

     तेरे पास अपनी चीज

    सिर्फ तेरा अंहकार है

     जो मैंने नहीं दिया

उसी को तू मुझे अर्पण कर

तेरा जीवन सफल हो जाएगा

No comments:

Post a Comment