आज भी धर्म के नाम पर कुछ गलत काम होते हैं
जो दुध आप शंकर भगवान के पिंडी के ऊपर चढ़ा आते हो
वो दूध ब्यर्थ हो जाता हैं मतलब नाले में बहे जाता हैं
तो आपको ये दुध चढ़ाकर क्या भगवान मिले...?
नही ना
अगर सच में शंकर भगवान को आप प्रशन्न करना चाहते हो तो
जो बच्चे रोज भूख से मर रहे हैं
आप वही दुध उन भूखे बच्चे को व् गरीब को पिला दो तो
आप का ये जीवन सफल हो जाएगा
No comments:
Post a Comment