जपले बन्दे राधे कृष्ण का नाम ,
यही आएंगे तेरे काम !
इसी दर हैं उद्धार तेरा ,
यही छुपा खुशियों का राज !
ये शरीर तो नश्वर हैं ,
एक दिन इसे मिटना ही हैं !
बन कर धूल इन वादियों में तुझे ,
कल हवा के झोखे से उड़ना ही हैं !
इसलिए कहेता हू कुछ पूण्य करले ,
लेकर प्रभु का नाम दिन रात जपले !
करके पूजा इनकी ,
अपने जीवन का उद्धार करले !
No comments:
Post a Comment