Monday, 7 September 2015

माना माँगना बुरी बात हैं , चोरी करना उससे भी बुरी बात !

माना माँगना बुरी बात हैं ,

चोरी करना उससे भी बुरी बात !

पर तक़दीर के सहारे ये ,

ज़िंदगी कट नही सकती !

और मेहनत का फल ,

अब कही मिलता नही !

क्या करूँ कहा जाऊँ ,

सच्चाई की राह अब कही दिखती नहीं !

No comments:

Post a Comment