तू है मुरली मनोहर श्याम
तू ही सब का तारण हार
तेरी महिमा हैं अपरम्पार
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
ओ कृष्णा
आया मैं तेरे द्वार
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
तू है जग का पालन हार
तू ही लड्डू और गोपाल
तुही राधे तू ही श्याम
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
ओ कृष्णा
आया मैं तेरे द्वार
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
तू है सूरज और चाँद
तुही जगमें चारो धाम
तुझसे संगीत और हैं ताल
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
ओ कृष्णा
आया मैं तेरे द्वार
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
तेरी बंसी तेरी शान
तेरा चक्र वीर महान
तुही सीता तू ही राम
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
ओ कृष्णा
आया मैं तेरे द्वार
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
तू है सबका मालिक एक
तेरे दर पर भक्त अनेक
तुही साई तू ही गोपाल
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
ओ कृष्णा
आया मैं तेरे द्वार
ओ कृष्णा राधे राधे श्याम
No comments:
Post a Comment