मईया का नवरात्र हैं ,
पावन ये तेव्हार हैं ,
सच्चे दिल से जो भी मांगे ,
नईया उसीकी पार हैं ,
मईया का नवरात्र हैं........ !
मईया का दरबार हैं ,
भक्तो का भरमार हैं ,
माँ की ममता जिसपर बरसे ,
ख़ुशी उसीका परिवार हैं ,
मईया का नवरात्र हैं........ !
हर दिल में एक आस हैं ,
मुरादों की सौगात हैं ,
सर झुकाए जो भी आए ,
उसीका सुखी संसार हैं ,
मईया का नवरात्र हैं........ !
मईया की महिमा बड़ी निराली ,
बिन मांगे हम सब पा जाते ,
जो आया इनके शरण में ,
उसीको मिलता प्यार हैं ,
मईया का नवरात्र हैं........ !
न धन चाहिए न दौलत चाहिए ,
मईया को बस प्यार चाहिए ,
सच्चे मन से जो भी पूजे ,
उसीका होता कल्याण हैं ,
मईया का नवरात्र हैं........ !
भूखे को रोटी खिला दे ,
गिरते को जो उठा दे ,
मईया के आशीर्वाद से ,
होता उसीका उद्धार हैं ,
मईया का नवरात्र हैं........ !
No comments:
Post a Comment